Posts

Showing posts with the label commerce class shayari

Ram Navami Quotes in hindi

 जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"

Commerce classes shayari for promotion class |

Image
 1.  Divorce toh science waalon ke hote hai, Commerce waalon ka toh Amalgamation hota hai || 2. तुमने हमें इश्क उधार दिया था क्या ,  जाते-जाते ब्याज में हमारा स्कूल में ले गए || 😅 \ 3. ना आती है बायोलॉजी ना केमिस्ट्री रुलाती है, ना आती है बायोलॉजी ना केमिस्ट्री रुलाती है, ना फिजिक्स का कोई टेंशन है ना  साइंस की कोई क्युरी आती है | 💛 जब होता है कोई ट्रांजैक्शन तो एंट्री बन ही जाती है एंट्री बन ही जाती है, यहां सब लोग कहते हैं कॉमर्स आसान हैं जरा हमसे पूछो कैसे बैलेंस शीट बराबर आती है || 😂 4.  वह साल भी गजब का बीता था यह साल भी गजब का बीता है,  आपका तो पता नहीं लेकिन मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है |