Posts

Showing posts with the label Shayri for Science Students

Ram Navami Quotes in hindi

 जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"

Shayri for science student in hindi |

Image
 1. लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये, हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये, कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता, बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये. 2. डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर, लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर. 3. धार के विपरीत जाकर देखिये, जिन्दगी को आजमा कर देखिये, आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता, एक दीपक तो जला कर देखिये. 4. मंजिल उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं, पंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती हैं. 5. तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी, उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी. 6. बुझी शमा भी जल सकती हैं, तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं, होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं. 7. “श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं, “योग्यता” स्थान देती हैं, पर तीनो मिल जाए तो.. व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं. 8. ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं, एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान हैं.