Posts

Showing posts with the label Online classes shayri

Ram Navami Quotes in hindi

 जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"

Online classes Aur lockdown pe shayari for students |

Image
  Shayari on online classes👇👇 1. था टीचर का ब्लैक बोर्ड कभी शिक्षा का खजाना, हुआ यह किस्सा पुराना अब हैं मोबाइल का जमाना ।। 2. मिल जाते हैं अब मोबाइल पर ही गुरु जी ।  कहते वहीं से पढ़ाई, करो तुम शुरू जी ।।  3. अब मोबाइल में टीचर, टीचर के पास मोबाइल । देखते-देखते सारे स्टूडेंट, करने लगे स्माइल ।। 4. बच्चे अब कर लेते वहीं से आज्ञा का पालन ।    पढ़ाई के नाम पर होता गेम का संचालन ।। 5. ऑनलाइन पढ़ाई से, मम्मी पापा भी खुश । 😍  नहीं पता वही से PUBG, खेल रहा उनका दुष्ट ।। 🤣 6. अब टीचर की डांट से बच्चे होते हैं बड़े प्रसन्न ।     क्योंकि टीचर को चुप करने का उनके पास है बटन ।।  7. टीचर मोबाइल से थोड़ा-थोड़ा ही पढ़ाएंगे ।    नहीं तो बच्चे मोबाइल बंद करके भाग जाएंगे ।। 8. अब सारे टीचर मोबाइल पर ही पढ़ाएंगे ।     मम्मी पापा भी खुश कि बच्चे कुछ कर दिखाएंगे ।।