Posts

Showing posts with the label Shayari for Teachers

Ram Navami Quotes in hindi

 जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"

Shayari on maths teacher on farewell of 12th Science |

Image
  1. अज्ञान को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है । जिसको 2 का पहाड़ा नहीं आता😂, उसको भी Maths   सिखाया है ।। 

shayari for art teacher |

Image
1. आपने बनाया है मुझे इस योग्य, की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य ।  दिया है हर समय अपना सहारा जब भी लगा मुझे कि मैं हारा ।। 2. गुरु का महत्व कभी भी होगा ना कम ।      भले ही कर ले जितनी उन्नति हम ।। 3. गुरु एक दीपक के समान होता है ।      जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है ।।