Posts

Showing posts with the label Break up quotes

Ram Navami Quotes in hindi

 जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"

Break up shayri | Break up quotes |

Image
 1. मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ 2. Maana Ke Mujhse Woh Khafa Rahe Honge Ho Sakta Hai Woh Mujhe Aazma Rahe Honge Hum Utni Hi Shiddat Se Yaad Karenge Unhein Jitni Shiddat Se Woh Humein Bhula Rahe Honge 3. भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया 4. रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं । 5. लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, 😷 लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है। 😥 6. क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं ❤️ दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है। 😭 7. मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता हैै, मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है । 8. मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से, अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा। 9. तेरा ...