Top 10 Shayari by Mirza Ghalib in Hindi – दिल को छू जाने वाली ग़ालिब शायरी
Top 10 Best Shayari by Mirza Ghalib in Hindi – उर्दू का जादू Top 10 Best Shayari by Mirza Ghalib – उर्दू का जादू Mirza Ghalib – जिनका नाम ही शायरी की गहराई को दर्शाता है। पेश हैं ग़ालिब की 10 सबसे मशहूर और दिल को छूने वाली शायरियाँ। हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले। दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त, दर्द से भर न आए क्यूँ, रोएँगे हम हज़ार बार, कोई हमें सताए क्यूँ? ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता, अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता। रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल, जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है? इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब', कि लगाए न लगे और बुझाए न बने। बाज़ीचा-ए-अत्फाल है दुनिया मेरे आगे, होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे। हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन, दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है। न था कुछ तो ख़ुदा था, कुछ न होत...