जय श्री राम "राम नाम का जो लेता जाप, उसके कट जाते सारे पाप। जय श्री राम!" "सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। श्री राम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।" "भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलना सिखाता है। राम नवमी की शुभकामनाएँ!" "राम तुम्हारे युग का ध्येय, सत्य और धर्म का हो प्रचार। हर हृदय में हो श्रीराम, हर द्वार पर हो जय श्रीराम!" "राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है।" "राम नवमी का यह पावन अवसर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय श्री राम!" "श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ, जीवन को श्रेष्ठ बनाएँ। जय श्री राम!"
Online classes Aur lockdown pe shayari for students |
- Get link
- X
- Other Apps
Shayari on online classes👇👇
1. था टीचर का ब्लैक बोर्ड कभी शिक्षा का खजाना,
हुआ यह किस्सा पुराना अब हैं मोबाइल का जमाना ।।
2. मिल जाते हैं अब मोबाइल पर ही गुरु जी ।
कहते वहीं से पढ़ाई, करो तुम शुरू जी ।।
3. अब मोबाइल में टीचर, टीचर के पास मोबाइल । देखते-देखते सारे स्टूडेंट, करने लगे स्माइल ।।
4. बच्चे अब कर लेते वहीं से आज्ञा का पालन ।
पढ़ाई के नाम पर होता गेम का संचालन ।।
5. ऑनलाइन पढ़ाई से, मम्मी पापा भी खुश । 😍
नहीं पता वही से PUBG, खेल रहा उनका दुष्ट ।। 🤣
6. अब टीचर की डांट से बच्चे होते हैं बड़े प्रसन्न ।
क्योंकि टीचर को चुप करने का उनके पास है बटन ।।
7. टीचर मोबाइल से थोड़ा-थोड़ा ही पढ़ाएंगे ।
नहीं तो बच्चे मोबाइल बंद करके भाग जाएंगे ।।
8. अब सारे टीचर मोबाइल पर ही पढ़ाएंगे ।
मम्मी पापा भी खुश कि बच्चे कुछ कर दिखाएंगे ।।
- Get link
- X
- Other Apps
Popular posts from this blog
shayari for art teacher |
Shayari on maths teacher on farewell of 12th Science |
shayari on spring season | Happy Vasant Panchami Quotes |
In English 👇👇 1. May the spring of your love be tender and sweet, the summer be rich and fulfilling and deep, the autumn be warm and rewarding, complete, and always… let there be love . 2. May spring bring you peace and new beginning dreams fulfilled and hope awakening springs of water, faith and everything you wish for in blossoming blessing 3. It’s time to go out and soak in the brilliant sun. The fun days are about to begin Blossom by blossom the spring has come – 4. I feel so complete spring is here again I feel no sorrow I feel no pain I may have worries but I don’t care There’s a calming sensation from grass to air. 5. As the spring has arrived, we have prepared ourselves to enjoy the bright sun, warm air and lush green grass. Spring is the time to renew your hopes. 6. Wake up to this beautiful morning of spring with a heart filled with new hope. Wishing you a brilliant season. 7. The world is bright with colors as the spring has arrived. Wish you a very happy springtime! 8. Th...
Comments
Post a Comment