Shayri for science student in hindi |

 1. लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,

हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,

कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,

बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये.



2. डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,

लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,

खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई

मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर.


3. धार के विपरीत जाकर देखिये,

जिन्दगी को आजमा कर देखिये,

आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,

एक दीपक तो जला कर देखिये.



4. मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,

जिनके सपनों में जान होती हैं,

पंख से कुछ नही होता,

हौसलों से उड़ान होती हैं.


5. तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,

उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.


6. बुझी शमा भी जल सकती हैं,

तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,

होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.



7. “श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं,

“योग्यता” स्थान देती हैं,

पर तीनो मिल जाए तो..

व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं.


8. ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,

एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही

सच्चा ज्ञान हैं.



Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Shayari by Mirza Ghalib in Hindi – दिल को छू जाने वाली ग़ालिब शायरी

shayari for art teacher |

अकेलापन शायरी – जब कोई नहीं होता साथ