Propose day shayri | propose day quotes | happy propose day
- Get link
- X
- Other Apps
Propose day shayri for boyfriend & girlfriend...
![]() |
Share this with your girlfriend/boyfriend... |
1. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी, तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी, साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में, साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में, लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!
2. दिल उनके लिए ही मचलता है, ठोकर खाता है और संभलता है, किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा, दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
3. कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे I love u my love… Happy propose day स्वीटी 😘
4. कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ।
5. मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
6. सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment