Popular posts from this blog
Shayari on maths teacher on farewell of 12th Science |
अकेलापन शायरी – जब कोई नहीं होता साथ
तन्हाई में पढ़िए ये दिल छू लेने वाली अकेलेपन की शायरी जो आपके दर्द को बयां करेगी। 1. अकेले रहना सीख लिया है अब हमने, क्योंकि भीड़ में भी तन्हा ही रहे हम। 2. तन्हाई में जीना अब आदत बन चुकी है, कभी जो अपनों की याद आई, तो आंखें नम हो गईं। 3. वो साथ नहीं फिर भी एहसास साथ है, अकेलापन अब मेरा सबसे खास है। 4. खुद से बातें करता हूं इन सन्नाटों में, अब तन्हाई भी दोस्त लगती है इन रातों में। 5. जो लोग कहते थे कभी छोड़ेंगे नहीं, आज वही सबसे दूर खड़े हैं, देखो कहीं। 6. अकेलापन बुरा नहीं होता, कभी-कभी ये भी बहुत सिखा देता है। 7. हर रिश्ते से उम्मीद की थी, अब सिर्फ खुद से ही उम्मीद बाकी है। 8. नींद तो कब की रूठ चुकी है, अब तो बस तन्हाई ही साथ सोती है। अगर ये शायरी दिल को छू गई हो, तो इसे अपने व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें। #AkelapanShayari #SadShayari #HindiShayari #TanhaiKeAlfaaz
Yogendta📞
ReplyDelete